ICMAI Result December Exam 2019: आईसीएमएआई परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
ICMAI Result December Exam 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2019 की टर्म ऑफ परीक्षा का परिणाम आज यानी 21 फरवरी, 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है.
ICMAI Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज दिसंबर 2019 में आयोजित सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (CMA) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस रिजल्ट का उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम examicmai.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इससे पहले आईसीएमएआई की वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया गया था कि दिसंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट 21 फरवरी की शाम को उपलब्ध होगा. दिसंबर 2019 टर्म परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके परिणाम की जांच कर सकते हैं.
How to check ICMAI Result 2019 - आईसीएमएआई परिणाम 2019 की जांच ऐसे करें
1. ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट examicmai.in या examicmai.org पर जाएं.
2. होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक फ्लैशिंग पर क्लिक करें.
3. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.
आईसीएमएआई के लिए परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी. फाउंडेशन परीक्षा 10-13 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी और इंटर-फाउंडेशन परीक्षा 10-17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉस्ट अकाउंटेंट्स परीक्षा उत्तर पूर्व राज्यों और झारखंड में स्थगित कर दी गई थी. बाद में, परीक्षाएं 7 जनवरी को आयोजित की गईं. ICMAI ने 2 फरवरी को आयोजित जीएसटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. CMA परिणाम 2019 की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से भेजी जाएगी. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
CTET 2020 Last Date: सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख 2 मार्च तक आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI