नई दिल्लीः ICMR Recruitment 2020: इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने 150 जेआरएफ के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये जूनियर रिसर्च फैलो के पद बायोमेडिकल साइंसेस, सोशल साइंसेस आदि विभिन्न विभागों के लिये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. याद रहे अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. हालांकि अंतिम तिथि आने में अभी बहुत समय है क्योंकि इन पदों के लिये अप्लाई करने की लास्ट डेट है 27 मई 2020. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुये हैं. आवेदन शुरू होंगे 27 अप्रैल 2020 से. चूंकि दोनों ही तारीखों में अभी काफी समय है, इसलिये उम्मीदवार इत्मीनान से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आरंभ होने से लेकर अंत होने तक में पूरे एक महीने का समय है.


महत्वपूर्ण तारीखें –

आईसीएमआर भर्ती 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 27 अप्रैल 2020

आईसीएमआर भर्ती 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 27 मई 2020

शैक्षिक योग्यता –

आईसीएमआर जेआरएफ रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी अथवा एमए या इसके समकक्ष किया हो. अब आते हैं इन पदों के लिये आयु सीमा पर. आईसीएमआर जेआरएफ रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आयु सीमा निर्धारित की गयी है 28 वर्ष. हालांकि आरक्षित श्रेणी को इसमें सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.

अगली बारी है इन पदों पर चयन की. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के जेआरएफ पदों पर चयनित होने के लिये कैंडिडेट्स को साक्षात्कार देना होगा. इसी के आधार पर सेलेक्शन होगा.

कैसे करें आवेदन –

इच्छुक उम्मीदवार आईसीएमआर भर्ती 2020 के लिए 27 मई 2020 के पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को आवेदन शुल्क देना है 1500 रुपये. वहीं एससी और एसटी वर्ग को शुल्क के रूप में देने हैं 1200 रुपये और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के नाम पर कुछ नहीं देना है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.icmr.nic.in. 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI