ICMR Jobs 2022: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान में जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर, रिसर्च असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, एमटीएस और टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 सितम्बर 2022 तय की गई.


ये है रिक्ति विवरण  



  • जूनियर मेडिकल ऑफिसर: 01 पद

  • जूनियर नर्स: 01 पद

  • मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद

  • रिसर्च असिस्टेंट: 01 पद

  • डेटा एंट्री ऑपरेटर: 01 पद

  • एमटीएस: 01 पद

  • तकनीकी सहायक: 01 पद


शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती अभियान के द्वारा कई पद पर भर्ती की जाएगी. सभी पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है, जिसे चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


उम्र सीमा


जूनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. जूनियर नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गई है. मेडिकल सोशल वर्कर, तकनीकी सहायक और अनुसंधान सहायक के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष तय की गई है जबकि एमटीएस के लिए उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है.


सैलरी


जूनियर मेडिकल ऑफिसर पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 60,000 रुपये, जूनियर नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित को 18,000 रुपये, मेडिकल सोशल वर्कर के लिए 32000 रुपये, रिसर्च असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार को 31,000 रुपये, एमटीएस के पद पर चयनित अभ्यर्थी को 15800 रुपये प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. वहीं, तकनीकी सहायक पद पद चयनितउम्मीदवार को 20,000 रुपये सैलरी दीजाएगी.  


ऐसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएमआर वेबसाइट की आधिकारिक साइट main.icmr.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मदीवार होम पेज पर “करियर” सेक्शन में जाएं.

  • अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.


ये भी पढ़ें-


​UP लेखपाल मेन एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, यहां करें चेक


​BPSC Prelims 2022 Exam: BPSC ने जारी की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI