ICMR Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में विभिन्न पद पर भर्तियां की जाएंगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nimr.org.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन पत्र सबमिट करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है.
इस अभियान के जरिए कुल 79 पद भरे जाएंगे. जिनमें टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लेबोरेटरी अटेंडेंट के पद शामिल हैं. अधिसूचना के अनुसार अभियान के जरिए यूआर के लिए 37, एससी के लिए 9, एसटी के लिए 4, ईडब्ल्यूएस के लिए 08 और ओबीसी के लिए 21 पद हैं.
ICMR Jobs 2023: योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए पात्रता चेक कर सकते हैं.
ICMR Jobs 2023: उम्र सीमा
आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ICMR Jobs 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,12,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. टेक्निकल असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी, टेक्नीशियन पद के लिए 19 हजार 900 से लेकर 63 हजार 200 रुपये और लेबोरेटरी अटेंडेंट पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार से लेकर 56 हजार 900 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.
ICMR Jobs 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और तय प्रक्रिया के जरिए होगा.
ICMR Jobs 2023: इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
आवेदन पत्र को दस्तावेजों के साथ उम्मीदवारों को "निदेशक, राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान, सेक्टर -8, द्वारका, नई दिल्ली -110077" के पते पर 21 जुलाई तक भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- BDL में निकली इन अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI