ICMR-RMRC Recruitment 2022: आईसीएमआर- पोर्ट ब्लेयर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आईसीएमआर में सीनियर रिसर्च फेलो, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, डीईओ, साइंटिस्ट सी, रिसर्च असिस्टेंट सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई हैं. जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- सीनियर रिसर्च फेलो: 1 पद
- प्रयोगशाला टेक्नीशियन: 1 पद
- डीईओ: 4 पद
- वैज्ञानिक-सी: 3 पद
- रिसर्च असिस्टेंट पद: 1 पद
- साइंटिस्ट-बी पद: 2 पद
- फील्ड वर्कर पद: 1 पद
- प्रोजेक्ट टेक्नीशियन: 11 पद
- प्रोजेक्ट मैनेजर पद: 1 पद
- रिसर्च साइंटिस्ट पद: 1 पद
योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पोस्ट के अनुसार संबंधित विशेषज्ञता में इंटर/ग्रेजुएशन/पीजी डिग्री/एमएससी इन लाइफ साइंसेज/एमए/एमबीबीएस/बीडीएस/एमबीएससी/एमटेक/एमएस/एमडी/डीएनबी/पीएचडी या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
कब होगा इंटरव्यू
इच्छुक उम्मीदवार 9, 11, 14, 16, 18 और 21 नवंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए सीधे शामिल हो सकते हैं.
सैलरी
इन पद चयनित उम्मीदवारों को 16,000 रुपये से लेकर 67,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
कहां होगा इंटरव्यू
इन पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन आईसीएमआर- क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, डॉलीगंज, पोर्ट ब्लेयर और आईसीएमआर नई दिल्ली पर पहुंचना होगा.
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. जिसके तहत क्लर्क के कुल 1621 पद भरे जाएंगे. इन पद पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI