नई दिल्लीः ICSI Recruitment 2020 Notification:  इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली ने सीआरसी एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन आमंत्रित किये हैं, योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर दें और जल्दी करें क्योंकि अंतिम तिथि आने ही वाली है. आवेदन की अंतिम तिथि है 23 जनवरी 2020. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह नौकरी कांट्रैक्ट बेसिस पर है जो फिलहाल एक साल का होगा. सभी कुछ ठीक होने पर यह अनुबंध दो साल के लिये बढ़ाया जा सकता है. आवेदन आनलाइन लिंक 14जनवरी 2020 से 23 जनवरी 2020 तक एक्टिव रहेगा. इन वैकेंसीज़ के अंतर्गत 50 पदों को भरा जायेगा.


शैक्षिक योग्यता
सीआरसी एक्जीक्यूटिव पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी का सदस्य हो और इस एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के साथ ही उसके पास एक से दो साल या दो साल से अधिक का काम करने का अनुभव भी हो. अगर बात आयु सीमा की हो तो इन पदों के लिये अधिकतम आयु सीमा 32वर्ष है.


सैलरी -
अगर इन पदों के लिये आपका चयन होता है तो लगभग 33000 रुपये से 40000 रुपये प्रति माह तक सैलरी के रूप में आपको मिलेंगे.


जरूरी जानकारी –


बाकी योग्यताओं के साथ इन पदों के लिये आवेदन के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास एक वैलिड ई-मेल आईडी हो, जो आवेदन करने से लेकर चयन के लिये बुलावा आने तक काम एक्टिव रहे. ऐसा इसलिए कि आईसीएसआई, कैंडिडेट्स से किसी भी प्रकार का कम्यूनिकेशन ईमेल के माध्यम से ही करेंगे. डाक आदि किसी और प्रकार के माध्यम की सुविधा नहीं है. तो अगर आपकी ईमेल आईडी नहीं है तो बेहतर होगा, एक आईडी बना लें. और चयन प्रक्रिया आगे बढ़ने तक लगातार ईमेल चेक करते रहें. आगे की सूचनाएं वहीं से प्राप्त होंगी. ज्यादा जानकारी के लिये आधिकिरिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है  www.icsi.edu


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI