IDBI AM Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा आईडीबीआई के ग्रेड A के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट मैनेजर के ऊपर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


यहां देखें कैटेगरी वाइज वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर की कुल पदों की संख्या 650 है. अनारक्षित कैटेगरी के 265, ओबीसी के 175, ईडब्ल्यूएस के 65, एससी के 97 और एसटी के 48 पद हैं. 


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त है. फिलहाल आईडीबीआई बैंक ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान हो सकता है. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 60% अंक होने चाहिए. इसके अलावा एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए न्यूनतम अंक 55% होने चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. उम्मीदवार ऑनलाइन या ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. 


ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाना होगा. यहां आप करियर्स के विकल्प पर जाकर Current Openings पर क्लिक करें. यहां आपको असिस्टेंट मैनेजर भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके आप विस्तृत जानकारी हासिल कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः UKPSC Recruitment 2021: कंबाइंड स्टेट सिविल लोअर सबोर्डिनेट परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI