IDBI Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार 22 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर होगा.
IDBI Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर (AM) के सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके 21 से 28 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन बैंक द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है इसलिए जल्द से जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर दें.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 22 अगस्त तक ही एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. फिलहाल आईडीबीआई बैंक ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% अंक होनी चाहिए. एससी एसटी और दिव्यांगों के लिए ग्रेजुएशन में 55% अंक अनिवार्य हैं. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों कौन उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके सभी उम्मीदवार अच्छी तरह पढ़़ लें. इसमें उन्हें आवेदन फॉर्म भरने का लिंक और जरूरी दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Kerala 11th Class Admission 2021: केरल प्लस 1 के लिए 16 अगस्त से शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया- शिक्षा मंत्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI