IDBI Bank Exam 2021: एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
IDBI Bank Exam 2021: IDBI बैंक ने विभिन्न कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड-एग्जीक्यूटिव के पदों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IDBI Bank Exam 2021 Admit Card : IDBI बैंक ने विभिन्न कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड-एग्जीक्यूटिव के पदों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवार ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हैं इसलिए एग्जाम के दिन इसे जरूर साथ लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट के जरिए बैंक द्वारा कुल 925 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि बैंक द्वारा जारी पदों की संख्या प्रोविजनल है और जरूरत के आधार पर बदल सकती है.
IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
- 'करंट ओपनिंग' लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर, करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें.
- 'कॉन्ट्रैक्ट पर एग्जीक्यूटिव के लिए रिक्रूटमेंट के अंडर डाउनलोड कॉल लेटर पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
- अपना IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड 2021 चेक करें और डाउनलोड कर लें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
कॉन्ट्रेक्ट की अवधि बढ़ाई जा सकती है
कॉन्ट्रेक्ट 1 वर्ष की अवधि के लिए होगा और उम्मीदवार के प्रदर्शन और रिक्तियों के आधार पर 2 साल के विस्तार के लिए विचार किया जा सकता है. कॉन्ट्रेक्ट के तीन साल पूरे करने के बाद, नियुक्त व्यक्ति आईडीबीआई बैंक द्वारा आयोजित सेलेक्शन प्रक्रिया के माध्यम से IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजमेंट (Grade-A) के लिए एलिजिबल बन सकते हैं.
डिटेल्ड नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और करियर सेक्शन में अपलोड किए गए डिटेल्ड एडवरटाइजमेंट देख सकते हैं.
ये भी पढें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI