एक्सप्लोरर
IDBI Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव के 920 पदों पर निकली भर्तियां, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन
IDBI Recruitment 2021: इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
![IDBI Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव के 920 पदों पर निकली भर्तियां, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन IDBI Bank Executive recruitment 2021 for 920 post Know Last date Notification idbibank.in IDBI Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव के 920 पदों पर निकली भर्तियां, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/ace12989f20d27a2699edecda8790a7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2021
IDBI Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की तरफ से अच्छी खबर है. आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव के 920 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2021 है. इतना ही नहीं, बैंक ने इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख भी तय कर ली है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 5 सितंबर 2021 को होगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. कैंडिडेट्स को 18 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 5 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है. उम्मीद है कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक और एससी, एसटी और दिव्यांगों के ग्रेजुएशन में 50% नंबर होने चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. एससी और एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है. यह ऑनलाइन या ई-चालान के जरिए जमा की जा सकती है.
जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप एग्जीक्यूटिव के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती के आवेदन फॉर्म का लिंक और नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, इसमें आपको भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Neeraj Chopra Instagram: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इंस्टाग्राम पर छाए, 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)