IDBI Jobs 2023: आईडीबीआई बैंक ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. बैंक की ओर से जारी एक सूचना के अनुसार एसओ और सहायक प्रबंधक के पद पर भर्ती के लिए आयोजित आवेदन प्रक्रिया अब 12 मार्च तक चलेगी. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक साइट idbibank.in पर जा सकते हैं. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां आपको सारे डिटेल मिल जाएंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे. ये पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से ही होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सहायक प्रबंधक और विशेषज्ञ अधिकारी दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा.
स्टेप 4: पहले खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: सबमिट होने के बाद उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड करें
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें- Bank PO Exam Tips: ऐसे करें बैंक पीओ एग्जाम के लिए तैयारी, पहले ही प्रयास में मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI