इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा वैकेंसी निकाली गई है. इफ्को ने अकाउंट्स ट्रेनी और एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट iffco.in या iffcoyuva.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तय की गई है.


आवश्यक योग्यता



  • अकाउंट्स ट्रेनी: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सीए इंटर पास और कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए.

  • एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी:  इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीएससी एग्रीकल्चर फुल टाइम रेगुलर डिग्री होनी जरूरी है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक व एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के 55 फीसदी अंक होना जरूरी है.


वेतन



  • अकाउंट्स ट्रेनी: अभ्यर्थियों को एक वर्ष तक ट्रेनिंग लेनी होगी. इस दौरान उन्हें 36 हजार रुपये महीने मिलेंगे. इसके बाद 40 हजार -75 हजार प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी.

  • एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी:  इस पद पर ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 33 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद 37 हजार-70 हजार के मध्य हर माह सैलरी दी जाएगी.


आयु सीमा
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट देना होगा जो कि देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाना होगा.

  • यहां जाकर रजिस्ट्रेशन करें.

  • इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो, साइन और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.

  • सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप एप्लीकेशन का प्रिंट ले सकते हैं.


​​Railway में निकली हजारों पदों पर वैकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें पात्रता


​​BEL में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन और कैसे होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI