​IFFCO Odisha Recruitment 2022: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड ओड़िसा ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट ट्रेनी (ऑपरेटर) के पद पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए योग्य और इच्छुक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 13 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स स्पेशलाइजेशन में बीएससी कुल या समकक्ष पाठ्यक्रम में कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए. आवेदकों के पास एक वर्ष के लिए उर्वरक / भारी रासायनिक उद्योग / पेट्रोलियम रिफाइनरी / पेट्रोकेमिकल उद्योग में प्रशिक्षुता होनी चाहिए.


आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


सैलरी
अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए प्रति माह 31,000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. बाद ये वेतन 34,000 रुपये से लेकर 64,000 रुपये के बीच हो जाएगा.


कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iffco.in/en/corporate पर जाकर 13 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 50 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2022 तय की गई है. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


​NBL Recruitment 2022: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने निकाली आईटी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI