इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी से लेकर आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद तक, इन जगहों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों लेकिन किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. जानते हैं किस संस्थान के कितने पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब क्या कर दी गई है.
आईएफएससीए रिक्रूटमेंट 2023
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी ने कुछ समय पहले ऑफिसर ग्रेड ए पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन भर्तियों के लिए अब 15 मार्च 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. कुल 20 पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले फेज की परीक्षा मार्च/ अप्रैल 2023 में आयोजित होगी और दूसरे फेज की अप्रैल/मई 2023 में.
आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. आवेदन करने के लिए आईबीपीएस के पोर्टल ibps.in पर जाएं. डिटेल जानने के लिए ifsca.gov.in पर जा सकते हैं. यहां देखें नोटिस.
आईडीबीआई बैंक एसओ भर्ती 2023
आईडीबीआई बैंक ने कुछ समय पहले एसओ के 114 पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट अब 12 मार्च 2023 कर दी गई है. डिटेल जानने और अप्लाई करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता ये है – idbibank.in.
आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और सेलेक्शन स्क्रीनिंग के बेसिस पर होगा. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर Careers नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर एप्लीकेशन लिंक के अंडर वो कॉलम खोलें जिस पर लिखा हो – Recruitment Of Specialist Officers – 2023-24.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.
- फॉर्म भरकर फीस जमा करें और आवेदन सबमिट कर दें.
- चाहें तो इसका एक प्रिंट निकाल लें.
अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS परीक्षा 2023 के लिए आज से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI