IGIMS Senior Resident Recruitment 2023: मेडिकल की फील्ड में डिग्री ली है और सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंद्रा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, शेखपुरा, पटना में सीनियर रेजिडेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर निकली हैं. इन वैकेंसी से जुड़ी दूसरी अहम बात ये है कि इन पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, पीजी में से कोई डिग्री ली हो. अर्हता संबंधी डिटेल और हैं जिनके बारे में डिटेल में जानकारी नोटिस से पता कर लें और जानकारी लेने के बाद ही अप्लाई करें.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 45 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. अन्य डिटेल नोटिस में चेक कर सकते हैं.
सैलरी और शुल्क कितना है
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 67,700 रुपये से लेकर 71,800 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करें.
ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा. कैंडिडेट्स अपने सभी जरूरी दस्तावेजों क साथ तय समय और स्थान पर पहुंच जाएं. साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें. इंटरव्यू के लिए इस एड्रेस पर जाना है – ऑफिस चेंबर ऑफ द डायरेक्टर, आईजीआईएमएस, पटना – 14. इंटरव्यू का आयोजन 10 और 11 मई 2023 के दिन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: RBI में निकली भर्ती, कल से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI