IGNOU PhD Entrance Exam Result 2022: इग्नू ने पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई 2021 सत्र के लिए पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सम्मिलित हो चुके छात्र अपना रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in से चेक कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 24 फरवरी को देश के 30 अलग-अलग शहरों में आयोजित की गई थी. 


पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट राजनीति विज्ञान, अनुवाद अध्ययन, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण, कानून, पर्यटन और आतिथ्य सेवा प्रबंधन, हिंदी, उर्दू, अंतःविषय और ट्रांस-अनुशासनात्मक अध्ययन, पर्यावरण विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणित और भूविज्ञान के लिए घोषित किया गया है. चयनित उम्मीदवार जुलाई शैक्षणिक सत्र में विभिन्न शोध डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. 


रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें


स्टेप 1- सबसे पहले एग्जाम पोर्टल ignou.nta.ac.in पर लॉग इन करें.
स्टेप 2- 'इग्नू पीएचडी स्कोर कार्ड 2021-22' देखें.
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने पर, आपको इनपुट फ़ील्ड वाले एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 4- स्क्रीन पर प्रदर्शित सिक्योरिटी पिन के साथ अपना परीक्षा एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5- सभी डिटेल्स को वेरीफाई करें और उन्हें वेबसाइट पर सबमिट करें.
स्टेप 6- आपका इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2022 रिजल्ट स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 7- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें. 


WBBSE Madhyamik 10th Result 2022: 10वीं क्लास के नतीजे जारी, 86.60% छात्र परीक्षा में सफल, wb10.abplive.com पर चेक करें स्कोर


UGC: पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर यूजीसी ने दी चेतावनी, बिना मान्यता चल रहा ओडीएल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI