IGNOU Assistant Registrar and Security Officer Recruitment 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इग्नू ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सिक्योरिटी ऑफिसर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जारी कर दिया है.जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं. वे इस नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या: 22 पद
पदों का विवरण
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 21 पद
- सिक्योरिटी ऑफिसर- 1 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख – 1 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर 2020
- परीक्षा तिथि – 24 जनवरी 2021 को
- एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख- 11 जनवरी 2021
- परीक्षा अवधि – 3 घंटे {सुबह 9 बजे से 12 बजे तक}
शैक्षिक योग्यता:
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री (एमए) पास की हो.
- सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए कैंडिडेट्स कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हो तथा शॉर्ट सर्विस ऑफिसर के तौर पर कम से कम 5 साल की सेवा का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: दोनों पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 15 नवंबर 2020 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित - 1000 रुपये
- एससी, एसटी, ओबीसी, महिला व दिव्यांग - 600 रुपये
वेतनमान- (56100-1,77,500) Level 10 of 7th CPC
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू. 3 घंटे की लिखित परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा.
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI