IHBAS में सीनियर रेज़िडेंट के पदों पर निकली भर्ती, साक्षात्कार से होगा सेलेक्शन
Institute Of Human Behaviour & Allied Sciences, नई दिल्ली ने सीनियर रेज़िडेंट के 37 पदों पर वैकेंसी निकाली है. चयनित होने पर महीने के 2 लाख तक कमा सकते हैं.
IHBAS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेस, दिल्ली ने सीनियर रेज़िडेंट के 37 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 08 अप्रैल 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिये उपस्थित हो सकते हैं. बाकी इन पदों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये आईएचबीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.ihbas.delhigovt.nic.in.
वैकेंसी विवरण –
इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेस, नई दिल्ली में निकली सीनियर रेज़िडेंट पद की वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
साइकियाट्री - 20 पद
न्यूरोलॉजी - 5 पद
न्यूरो - रेडियोलॉजी - 3 पद
न्यूरो - एनेस्थीसिया - 9 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ली हो. जैसे एमडी, एमएस या डीएनबी. इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि जिस संस्थान से डिग्री ली गयी है वो एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
अब आते हैं आयु सीमा पर. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आईएचबीएएस के सीनियर रेज़िडेंट पदों पर चयनित होने पर उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के मुताबिक प्रतिमाह 67,700 से लेकर 2,8,700 रुपये तक सैलरी प्लस एनपीए दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन –
इन पदों के लिये साक्षात्कार देने के लिये कैंडिडेट्स को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बतायी गयी तारीख पर नीचे दिये पते पर पहुंच जाना है. याद रखिये कि समय से पहुंचना बहुत आवश्यक है और इन पदों के लिये रिर्पोटिंग टाइम सुबह 9.30 से 10.30 बजे का है. साक्षात्कार के लिये जाने के पता है - इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज (आईएचबीएएस) दिलशाद गार्डन, दिल्ली 110095 (भारत).
दूसरी जरूरी जानकारी यह है कि उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये आने से पहले इस संबंध में रिक्वेस्ट इस ईमेल एड्रेस पर भेजनी है admnofficerihbas@gmail.com. ताकि उन्हें बिना रुकावट के लिये साक्षात्कार स्थल पर पहुंचने का पास जारी हो सके. लॉकडाउन की वजह से उन्हें किसी तरह की कोई समस्या न हो.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI