IIM Jammu Recruitment 2024: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जम्मू के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फैकल्टी के अलावा दूसरे एडमिनिस्ट्रेटिव पद भी भरे जाएंगे.


इन पदों पर होगी भर्ती


जहां तक फैकल्टी पद की बात है आईआईएम जम्मू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस और एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस जैसे कई पदों पर भर्ती होगी. इनमें से कुछ पतद रेग्यूलर हैं तो कुछ पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं.


मोटे तौर पर ये वैकेंसी बिजनेस कम्युनिकेशन, बिजनेस लॉ, बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी, इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, फाइनेंस इन अकाउंटिंग, इंडियन नॉलेज सिस्टम, आईटी सिस्टम इन एनालिटिक्स, ऑपरेशन एंड सप्लाई चैन के लिए हैं.


वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव पदों की बात करें तो सिस्टम मैनेजर इन अकाउंट्स ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, अस्सिटेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एकेडमिक्स (इंटरनेशनल रिलेशंस), ( हिंदी लैंग्वेज एंड एडमिनिस्ट्रेशन), (स्टूडेंट अफेयर), डायरेक्टर चीफ इनोवेटिव ऑफिसर, अकाउंटेंट और ऑफिस असिस्टेंट आदि के हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कर दिया नोटिस चेक कर लें. जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 लेवल 2 पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी किए कैंडिडेट जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा हो वे आवेदन कर सकते हैं. मास्टर्स और बैचलर्स में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ डिग्री ली हो, दसवीं और बारहवीं में भी 60 परसेंट से ज्यादा मार्क्स हों, ऐसे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. कैटेगरी ए में कम से कम दो रिसर्च पेपर पब्लिश किए हों और कैटेगरी बी में एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया हो, ऐसे कैंडिडेट आवेदन के पात्र माने जाएंगे.  


इसी प्रकार बाकी पदों के लिए भी योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है इनका डिटेल नोटिस में चेक कर सकते हैं.


कैसे करना है अप्लाई


आईआईएम जम्मू के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है ऐसा करने के लिए आपको इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है iimj.ac.in. यहां से आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.


कितना मिलेगी सैलरी


सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए ये महीने के डेढ़ से दो लाख के बीच है तो कुछ के लिए 90 हजार तक. इस बारे में कोई भी डिटेल जानना हो या किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पानी हो तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. साथ ही समय-समय पर अपडेट जाने के लिए भी यह वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: BHEL में चल रही है भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, तुरंत कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI