IIM Kashipur Recruitment 2022: यदि आप उत्तराखंड (Uttrakhand) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बेहद शानदार मौका है. भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर (IIM Kashipur) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव, पीआर ऑफिसर सहित 12 पद पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.iimkashipur.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
भर्ती के जरिए कुल 12 पद को भरा जाना है. जिनमें असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 6 पद, पीआर ऑफिसर का 1 पद, मैनेजर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन का 1 पद, इंटरनल ऑडिट ऑफिसर का 1 पद और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 3 पद पर भर्ती की जाएगी.
पात्रताएं
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / डिप्लोमा (पदानुसार) व अन्य निर्धारित पात्रताएं एवं कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है.
उम्र सीमा
भारतीय प्रबंधन संस्थान की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को उनकी पात्रता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों के सभी मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की उनकी नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उम्मीदवार resposnse@iimkashipur.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.iimkashipur.ac.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर करियर सेक्शन में जाकर सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े. अब लॉगिन करें और भर्ती के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
Study In Abroad: विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन देशों में करें अप्लाई, आसानी से मिलेगा वीजा
Job Alert: बीई और बीटेक पास उम्मीदवारों के लिए निकली कई पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI