IIM Jobs 2022: IIM Rohtak में निकली कई पद पर भर्ती, आज है आवेदन करने का आखिरी मौका, देखें डिटेल्स
IIM Vacancy 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक ने कई पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी अवसर है.
IIM Rohtak Recruitment 2022: अगर आप इंजीनियरिंग, एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक ने बीते दिनों एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार आईआईएम रोहतक में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.iimrohtak.ac.in पर जाना होगा. इन पद के लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 11 पद भरे जाने हैं. इनमें स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर, सीनियर मैनेजर, सीनियर इंजीनियर (सिविल), प्रोग्रामर, जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स), इलेक्ट्रीशियन, सिस्टम असिस्टेंट/जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, अकाउंट्स ऑफिसर आदि शामिल हैं.
योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से संबंधित विशेषज्ञता में इंटरमीडिएट/ बीई / बीटेक / एमई / एमटेक / पीजी डिग्री / एमबीए या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. इसके अलावा उसके पास संबंधित कार्य क्षेत्र का अनुभव भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवार को 19,900 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार को careers@iimrohtak.ac.in पर नोटिफिकेशन में बताए गए तरीके के अनुसार मेल करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें की आवेदन करने की अंतिम तारीख आज है.
BCCI की भर्ती के लिए करें अप्लाई-
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 41 पद पर भर्ती निकाली है जिसके लिए उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में 27 अक्टूबर से पहले आवेदन कर लें.
यह भी पढ़ें-
UP Forester: यूपी वन दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI