Jobs 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में निकली नौकरी, 1.77 लाख तक है सैलरी
Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं भारतीय जन संचार में निकली इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्ट हुए तो सैलरी बढ़िया मिलेगी, यहां से नोट कर लें जरूरी डिटेल.
IIMC Non-Teaching Recruitment 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने बहुत से नॉन-टीचिंग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iimc.gov.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
कौन से पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती होगी. इनका डिटेल इस प्रकार है. असिस्टेंट एडिटर का एक पद, असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर का एक पद, सेक्शन ऑफिसर के तीन पद, सीनियर रिसर्च असिस्टेंट का एक पद, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट का एक पद, टेक्निकल असिस्टेंट (ऑडियो/विजुअल) का एक पद और लाइब्रेरी क्लर्क का एक पद.
नोट कर लीजिए काम की तारीखें
ये भी जान लें कि आईआईएमसी की इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई करना है. ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 है. वहीं एप्लीकेशन की हार्डकॉपी भेजने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले आपके आवेदन बताए गए प्रारूप में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ संस्थान के पते पर पहुंच जाने चाहिए. एनवलेप के ऊपर जिस पद के लिए अप्लाई किया है उसका नाम जरूर लिखें.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसके बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस का लिंक हमने यहां भी शेयर किया है. यहां से भी आप जान सकते हैं कि किस पपद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदो पर सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है. जैसे असिस्टेंट एडिटर पद की सैलरी 56000 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक है. वहीं असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर पद की सैलरी 44 हजार से 1,42,000 तक है. सेक्शन ऑफिसर पद की सैलरी भी इतन ही है. सीनियर रिसर्च असिस्टेंट पद की सैलरी 35 हजार से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये तक है.
कैसे होगा चयन
सेलेक्शन पद के मुताबिक अलग-अलग तरह से होगा. जैसे ग्रुप ए पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा. जो लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास कर लेंगे उन्हें ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. ग्रुप बी और सी पदों के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा. चयन का अधिकार सेलेक्शन कमेटी के पास होगा और उन्हीं का फैसला अंतिम होगा.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए 44 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI