भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बैंगलोर में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए  IISC में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों (IISC Recruitment 2022) पर आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (IISC Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे IISC की आधिकारिक वेबसाइट iisc.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (IISC Recruitment 2022) के लिए 07 फरवरी से आवेदन शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 100 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


IISC Recruitment 2022: 100 पदों पर होंगी भर्तियां
आईआईएससी बंगलुरु की ओर से इस भर्ती के माध्यम से तकनीकी सहायक के 100 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. 


IISC Recruitment 2022: 28 फरवरी तक करें आवेदन
आईआईएससी बंगलुरु के द्वारा जारी की गई तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी शुरू की जा चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2022 को निर्धारित की गई है. उम्मीदवार आखिरी समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें. 


IISC Recruitment 2022: भर्ती का विवरण
कुल पदों की संख्या- 100
सामान्य श्रेणी के लिए पदों की संख्या- 42
ओबीसी श्रेणी के लिए पदों की संख्या- 25
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए पदों की संख्या- 16
एससी श्रेणी के लिए पदों की संख्या- 7
श्रेणी के लिए पदों की संख्या- 10


IISC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
आईआईएससी तकनीकी सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान की ओर से 55 फीसदी अंकों के साथ बी.टेक / बीई / बी.आर्क / बी.एससी। / बीसीए / बीवीएससी की डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों की अधिकतम आयु-सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी जाएगी. 


IISC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे. अन्य सभी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है. 


PGCIL की इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


​ऐसे करें JEE परीक्षा की तैयारी, इन तरीकों को अपनाने से मिलेगी सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI