IIT Delhi Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली नौकरी, 2 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी
Government Job: आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकली है. जानिए किस-किस विभाग के लिए हैं ये भर्तियां.
![IIT Delhi Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली नौकरी, 2 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी IIT Delhi Assistant Professor Recruitment 2023 Salary upto 2 lacs know details IIT Delhi Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली नौकरी, 2 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/ea7ed732ad5881a75bbb1488f07e8aed1679297164787349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIT Delhi Assistant Professor Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद विभिन्न विभागों के लिए हैं और इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट का बंधन नहीं है. इस बारे में जारी विज्ञापन में साफ कहा गया है कि ये एक रोलिंग विज्ञापन है इसलिए लास्ट डेट की समय सीमा नहीं है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट अपनी सुविधानुसार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
आईआईटी दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – iitd.ac.in. ये इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट है. ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I) की हैं. इनके लिए पीएचडी किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा पुरुषों के लिए 35 साल से कम और महिलाओं के लिए 38 साल से कम तय की गई है.
विभिन्न यूनिट्स के लिए निकली है वैकेंसी
ये वैकेंसी विभिन्न यूनिट्स के लिए हैं. पीएचडी डिग्री होल्डर आवेदन के पात्र हैं. इसके अलावा अन्य अर्हताएं देखने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं. इसके तहत सिविल इंजीनियरिंग, डिजाइन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एटमॉस्फियरिक साइंस, सेंसर्स, इंस्ट्रूमेंशन एंड साइबर फिजिकल सिस्टम इंजीनियरिंग, अप्लाइड मैकेनिक्स, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंस, मैनेजमेंट स्टडीज, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग, अप्लाइड रिसर्च इन इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्रायबायोलॉजी जैसी यूनिट्स में कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
मिलेगी इतनी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 12 के मुताबिक 1,01,500 रुपये से लेकर 1,67,400 रुपये तक महीने की सैलरी मिलेगी. इसमें मिनिमम पे 101500 रुपये है. तीन साल पूरे होने के बाद कैंडिडेट्स को पे लेवल 13ए1 के मुताबिक महीने के 1,31,400 रुपये से लेकर 2,04,700 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमों के मुताबिक अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: यहां निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)