IIT Delhi Recruitment 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) ने चिकित्सा अधिकारी और अन्य पद (IIT Delhi Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईआईटी दिल्ली में कुल 19 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इन वैकेंसी के आवेदन से जुड़ी एक जरूरी बात ये है कि इनके लिए कुछ खास कैंडिडेट्स को ऑफलाइन भी अप्लाई करना है. इन्हें ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा. डिटेल नोटिस में दिया है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
वैकेंसी विवरण
आईआईटी दिल्ली में निकली भर्तियों का विवरण इस प्रकार है.
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर – 2 पद
प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर – 2 पद
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर – 1 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार – 2 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 3 पद
मेडिकल ऑफिसर – 2 पद
असिस्टेंट स्टूडेंट काउंसलर – 2 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को योग्यता संबंधी जानकारी आधिकारिक नोटिस से लेनी होगी. वहीं से वे आयु सीमा भी जान सकते हैं. ये पद के हिसाब से है जिसका डिटेल देखने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – iitd.ac.in नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
ग्रुप ए वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडट्स को रिक्रूटमेंट पोर्टल गेटवे के माध्यम से 500 रुपये आवदेन शुल्क जमा करना होगा. ये जान लीजिए कि आपका एप्लीकेशन जमा तभी माना जाएगा जब आप आवेदन शुल्क भर देंगे उसके पहले एप्लीकेशन सबमिट करने के कोई मायने नहीं हैं.
एक बार शुल्क भरने के बाद ये किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगी और न ही कोई एडजस्टमेंट किया जाएगा. एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में कोई राशि नहीं देनी है.
इस पते पर भेजें आवेदन
आवेदन फॉर्म भरने के बाद इस पते पर भेजें – रिक्रूटमेंट सेल, रूम नंबर – 207/ सी – 7, डिप्टी डायरेक्टर के ऑफिस के अपोजिट, आईआईटी दिल्ली, हॉजखास, नई दिल्ली 110016. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NALCO में मैनेजर पद पर निकली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI