IIT Delhi Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी दिल्ली ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है.  जिसके अनुसार संस्थान में आर्किटेक्ट, फायर ऑफिसर सहित 26 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर दिए गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू चल रही है. इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट तीन मार्च तय की गई है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.


यह भर्ती अभियान 26 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान के जरिए आर्किटेक्ट, बागवानी अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी (दंत), हिंदी अधिकारी, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी के पद 1-1 पद पर भर्ती की जाएगी. जबकि करियर काउंसलर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट, असिस्टेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर. फिजियोथेरेपिस्ट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेशन ऑफिसर और प्रोडक्शन मैनेजर के पद के लिए दो-दो रिक्तियां हैं. ये अभियान एप्लिकेशन एनालिस्ट के 4 पद और प्रोडक्शन असिस्टेंट के 5 पद पर भर्ती करेगा.


पात्रता मानदंड


इस अभियान के जरिए अलग-अलग पद पर भर्ती होगी. इसलिए योग्यता व अन्य पात्रता भी अलग-अलग तय की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद से चेक कर सकते हैं.


इस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार नोटिफिकेशन में मौजूद लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपने आप को रजिस्टर करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन कर मांगी गई सभी डिटेल्स दर करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 7: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


यह भी पढ़ें- ​फोटोग्राफी के शौक को करियर में बदल कमाएं लाखों रुपये, इन बातों का रखें विशेष ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI