IIT Hyderabad Recruitment 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) (Indian Institute of Technology, Hyderabad) हैदराबाद ने एजुकेटिव इंजीनियर,(Executive Engineer) जूनियर टेक्नीशियन (Junior Enginee), सीनियर टेक्नीशियन सुपरिटेंडेंट (Senior Technical Superintendent) सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए भर्तिया (recruitment)  निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए IIT हैदराबाद की आधिकारिक साइट iith.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2021 तक है. कुल 24 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीद IIT हैदराबाद की आधिकारिक साइट iith.ac.in की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है उम्मीदवार उससे पहले ही अपना आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन मोड ही सिर्फ उपलब्ध है. 


जानिए किन पदों पर कितनी भर्तियां 


कार्यकारी इंजीनियर    (Executive Engineer ,Electrical) : 1 पद


सीनियर तकनीकी अधीक्षक (Senior Technical Superintendent)  :  1 पद 


जूनियर चिकित्सा अधिकारी    (Junior Medical Officer): 1 पद 


जूनियर साइकोलॉजिकल काउंसलर    (Junior Psychological Counsellor ) :  1 पद 


जूनियर इंजीनियर ,सिविल      (Junior Engineer ,Civil) : 2 पद 


जूनियर इंजीनियर ,विद्युत      (Junior Engineer (Electrical) :  2 पद 


तकनीकी अधीक्षक  (Technical Superintendent) :7 पद 


जूनियर तकनीशियन (Junior Technician) : 8 पद 


मल्टी स्किल असिस्टेंट जीआर एल ,इलेक्ट्रिकल (Multi Skill Assistant Gr): 1 पद


यह भी पढ़ें-


Railway Recruitment 2021: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


 CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर 13 सितंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI