IIT Bhubaneswar Jobs 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर द्वारा नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जून 2022 तय की गई है.  इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर उसकी कॉपी आईआईटी को डाक द्वारा भेजनी होगी.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा रजिस्ट्रार- 1 पद, डिप्टी रजिस्ट्रार- 2 पद, कार्यकारी अभियंता (सिविल)- 1 पद, चिकित्सा अधिकारी- 1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एफ एंड ए)- 1 पद, सुरक्षा अधिकारी- 1 पद, सहायक जनसंपर्क अधिकारी- 1 पद, सहायक कानूनी अधिकारी- 1 पद, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर- 1 पद, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर- 1 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर- 1 पद, सहायक खेल अधिकारी- 1 पद, निजी सचिव- 1 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 1 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 1 पद, हिंदी अनुवादक- 1 पद, फिजिकल, ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 1 पद, वेब डेवलपर- 1 पद, सहायक सुरक्षा अधिकारी- 1 पद, स्टाफ नर्स- 1 पद, जूनियर तकनीशियन (सिस्टम)- 1 पद, जूनियर तकनीशियन (नेटवर्क)- 1 पद पर भर्ती की जाएगी.


शैक्षिक योग्यता
इन अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है, उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.  


​​MP Board Exams 2022: छात्रों के लिए शुरू हुई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा


इस प्रकार करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अंत में उम्मीदवार को आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर 13 जून 2022 तक आईआईटी को भेजना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जून 2022 है. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईआईटी भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट iitbbs.ac.in की मदद ले सकते हैं.


​​NEET 2022: आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए पास करनी होगी नीट परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI