IIT Kanpur Jobs 2021: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने जूनियर टेक्निशियन, जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, हिंदी ऑफिसर, स्टूडेंट्स काउंसलर, जूनियर असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ड्राइवर समेत विभिन्न 94 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2021 है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. 


यहां देखें वैकेन्सी डिटेल 
उप रजिस्ट्रार – 3 पद
सहायक रजिस्ट्रार – 9 पद
हिंदी अधिकारी -1 पद
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, ट्रांसलेटर – 1 पद
जूनियर सुपरिटेंडेंट- 14 पद
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट -12 पद
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 4 पद
जूनियर सुपरिटेंडेंट, नैनो विज्ञान केंद्र -1 पद
जूनियर तकनीशियन – 17 पद
जूनियर असिस्टेंट- 31 पद
ड्राइवर ग्रेड II- 1 पद


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. कुछ पदों पर संबंधित पदों पर ग्रेजुएशन, तो कुछ पदों पर मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. संबंधित ट्रेड में डिप्लोमाधारक भी आवेदन करने के योग्य हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको भर्ती के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. उम्र सीमा की बात करें, तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ग्रुप A के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ग्रुप B और ग्रुप C के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये देना होगा. इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों सहित एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सबसे पहले आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लें. इसको अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः RIICO Recruitment 2021: राजस्थान स्टेट डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


DUET 2021: PG कोर्सेज के लिए DU एंट्रेंस एग्जाम 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI