​IIT Kanpur Recruitment 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आईआईटी कानपुर में 100 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 09 नवंबर तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईआईटी कानपुर में जूनियर असिस्टेंट के 119 पद को भरा जाना है.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन डिग्री व कंप्यूटर का ज्ञान / संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु की गणना 09 नवंबर 2022 के अनुसार होगी.


ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ प्रैक्टिकल टेस्ट / साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा/ प्रैक्टिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आईआईटी कानपुर की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदकों के लिए 700 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.


कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.iitk.ac.in पर जाकर आखिरी तारीख  09 नवंबर 2022 तक आवेदन करना होगा.


​​Sarkari Naukri 2022: चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने निकाली 89 पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई


​​रिज्यूम अपडेट कर लें: 5G से खुलेगी किस्मत की चाबी, 45 हजार नौकरी आने वाली हैं!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI