IIT Kanpur Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने शिक्षा और अनुसंधान शाखाओं के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, कला, और अन्य क्षेत्रों से संबंधित है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है और अंतिम डेट 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. इस दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


IIT Kanpur Recruitment: जरूरी योग्यता


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक, एमसीए, एमएससी, बीटेक, बीई, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमफिल या अन्य मास्टर डिग्री होनी चाहिए.


IIT Kanpur Recruitment: उम्र सीमा


इसके साथ ही आयु सीमा भी पदानुसार निर्धारित की गई है, जिसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 57 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.


IIT Kanpur Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


ग्रुप A पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये होगा. वहीं, ग्रुप B और C पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त होगी. खास बात यह है कि महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से निशुल्क है.


यह भी पढ़ें- 


Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!


IIT Kanpur Recruitment: कैसे करें आवेदन


आवेदन के लिए सबसे पहले आईआईटी कानपुर की वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं. वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर के तहत 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको 'Register New User' पर क्लिक करके आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और वर्गानुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में, फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट लें और अपने पास सुरक्षित रखें.


यह भी पढ़ें- 


UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI