GATE 2022 Exam : गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है. अब एडमिट कार्ड का लिंक 7 जनवरी को एक्टिव होगा. पहले ये एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी होना था. बता दें कि गेट परीक्षा 2022 का आयोजन 5 फरवरी से होना है, जोकि 13 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.


5 फरवरी से होना है गेट 2022 का आयोजन
इससे पहले, आईआईटी खड़गपुर द्वारा गेट 2022 शेड्यूल 20 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था. संस्थान द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, गेट 2022 का आयोजन फरवरी में चार तारीखों पर किया जाना है, जो 5, 6, 12 और 13 फरवरी हैं.


एग्जाम शेड्यूल


5 फरवरी 2022
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक – सीएस और बीएम; ईई और एमए


6 फरवरी 2022
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक – ईसी, ईएस, एसटी, एनएम, एमटी और एमएन; सीवाई, सीएच, पीआई, एक्सएच, आईएन, एजी, सीजी और टीएफ


12 फरवरी 2022
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक – सीई-1, बीटी, पीएच और ईवाई; सीई-2, एक्सई और एक्सएल


13 फरवरी 2022
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक – एमई-1, पीई और एआर; एमई-2, जीई और एई


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद एडमिट कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें.
नये पेज पर अपने लॉग-इन डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
उम्मीदवार अपना गेट 2022 एडमिट कार्ड दिए गए लिंक से डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकेंगे.


NTPC Recruitment 2021-22: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन में सिर्फ 3 दिन है बाकी, जल्द करें अप्लाई​


OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: 470 पदों पर बैंक में नौकरी का मौका, जानिए सलेक्शन प्रोसेस और सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI