IIT Madras Jobs 2021: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मद्रास (IIT Madras) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 49 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. खास बात यह है कि इन पदों पर केवल एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तारीख
नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 2 दिसंबर तक फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री और कुछ सालों का एकेडमिक्स का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उनकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआईटी मद्रास की वेबसाइट पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
क्या होगी सिलेक्शन की प्रक्रिया?
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की परफॉर्मेंस के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन कर लिया जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाना होगा. यहां जब वे Careers के सेक्शन पर जाएंगे, तो उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार वे आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI