इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने स्टाफ नर्स, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन लिंक 24 जुलाई को एक्टिव किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त शाम 5:30 बजे तक है. संस्थान द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 92 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
IIT मद्रास रिक्रूटमेंट 2021 वैकेंसी डिटेल्स
स्टाफ नर्स-3
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर-3
जूनियर सुपरीटेंडेंट-10
जूनियर इंजीनियर -1
जूनियर असिस्टेंट -30
जूनियर टेक्नीशियन -34
जूनियर टेक्नीशियन (मेंटेनेंस) -6
जूनियर टेक्नीशियन (टेलीफोन) -1
जूनियर लाइब्रेरी टेक्नीशियन -4
IIT मद्रास रिक्रूटमेंट 2021 आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
IIT मद्रास रिक्रूटमेंट 2021 आयु सीमा
स्टाफ नर्स, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, कनिष्ठ अधीक्षक और जूनियर सुपरीटेंडेंट और जूनियर इंजीनियर के पद के लिए आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं
जूनियर असिस्टेंट, जूनियर तकनीशियन (मेंटेनेंस), जूनियर तकनीशियन (टेलीफोन) और जूनियर लाइब्रेरी टेक्नीशियन के पदों के लिए आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
IIT मद्रास रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों केवल आधिकारिक वेबसाइट https://recruit.iitm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसी और मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया व अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021: कुवैत के बाद अब दुबई में भी बनाया गया NEET एग्जाम सेंटर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI