IIT Madras में निकली इवेंट मैनेजर के पद पर भर्ती, 70 हजार मिलेगी सैलरी
IIT Madras Jobs 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने इवेंट मैनेजर पद पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
IIT Madras Recruitment 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक आईआईटी मद्रास में इवेंट मैनेजर (Event Manager) के पद पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
जरूरी योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शिक्षा / व्यवसाय विकास / अंतर्राष्ट्रीय विकास / व्यवसाय प्रशासन / संचार या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इंजीनियरिंग / विज्ञान में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.
कार्य अनुभव
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 5 साल से 10 साल का प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा जिन उम्मीदवार के पास अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा संगठन में 2 साल से 3 साल तक का अनुभव है, वह भी अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी
इवेंट मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन के रूप में 60 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/परीक्षा पर आधारित होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
ऐसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए करियर पर क्लिक करें
- स्टेप 3: यहां उम्मीदवार भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन देखे
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- स्टेप 6: अब फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
इस यूनिवर्सिटी को चाहिए कई सारे टीचर, 1 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI