इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT) प्लेसमेंट 2020-21 पूरे देश में पूरा हो गया है. लेकिन इस साल इन संस्थानों ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसरों में भारी कमी देखी है. देश भर में 200 से कम छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट या विदेशी नौकरी प्राप्त की है.


COVID 19 महामारी ने दुनिया भर के कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है. नतीजतन, IIT प्लेसमेंट 2020-21 में कम अंतरराष्ट्रीय ऑफर देखे गए हैं. इतना ही नहीं इस साल कंपनशेसन पैकेज में भी काफी कमी आई है. गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों की तुलना में  अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट में कमी महामारी और अस्थिर यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आई है.


IIT प्लेसमेंट 2020-21- मेन हाईलाइट्स


IIT बॉम्बे पिछले साल 159 की तुलना में 58 अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल करने में कामयाब रहा.


2020 में महामारी शुरू होने के बाद से IIT गांधीनगर शून्य अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट पर है.


IIT कानपुर, IIT दिल्ली और IIT रुड़की में भी पिछले साल की तुलना में विदेशी नौकरी की पेशकश में काफी गिरावट देखी गई है.


IIT रुड़की प्लेसमेंट में हाईएस्ट एनुअल पैकेज 153 लाख रुपये प्रति वर्ष से घटकर 69.05 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है.


IIT बॉम्बे प्लेसमेंट में अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक मुआवजा भी वर्ष 2019 और 2020 की तुलना में कम हो गया है.


महामारी के समय में प्लेसमेंट चुनौतीपूर्ण था


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक IT बॉम्बे के प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया है कि महामारी के समय में प्लेसमेंट चुनौतीपूर्ण था. छात्रों के साथ पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन चलाना आसान नहीं था. कोविड-19 ब्लूज़ ने प्लेसमेंट को सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में से एक बना दिया है. हालांकि IIT प्लेसमेंट 2020-21 को औसत परिणाम के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.


अगले सेशन तक प्लेसमेंट ग्राफ नॉर्मल होने की उम्मीद


संस्थानों को उम्मीद है कि बिजनेस जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा और अगले सेशन की शुरुआत तक प्लेसमेंट ग्राफ नॉर्मल हो जाएगा. IIT प्लेसमेंट 2020-21 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र अपने संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


SSC JE 2020 पेपर 1 का रिजल्ट घोषित, 5711 कैंडिडेट्स ने पेपर 2 के लिए किया क्वालिफाई


Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI