Indian Institute of Technology Bombay Recruitment 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे द्वारा जूनियर इंजीनियर, इंजीनियर और असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती करने की घोषणा कर दी है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक साइट iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 09 जून तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इस भर्ती के द्वारा कुल 31 पदों को भरेगा. जिसमें जूनियर इंजीनियर सिविल के 7 पद, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 22 पद, जूनियर इंजीनियर (बैक लॉग) का 1 पद और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर का 1 पद शामिल है. इस भर्ती में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 22 पदों में से 7 पद अनुसूचित जाति के लिए, 4 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 2 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों और 9 पद अनारक्षित श्रेणी के आरक्षित किए गए हैं.


शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई पास होना चाहिए. वहीं, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है.


इतनी मिलेगी सैलरी
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-13 के तहत 1,23,100 से 2,15,900 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा. वहीं, जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,40 रुपये और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों को वेतन स्तर-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआईटी बॉम्बे की साइट iitb.ac.in की मदद ले सकते हैं.


​​CBSE Board: सीबीएसई ने स्कूलों को दिया इंटरनल मार्क्स अपलोड करने के लिए ज्यादा समय, जानें कितने स्कूलों ने अभी तक नहीं किया ये काम


​​NIT Recruitment 2022: एनआईटी में निकली इतने पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI