IITM Recruitment 2020: मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने जूनियर रिसर्च फैलो और सीनियर रिसर्च फैलो के 36 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी, पुणे में ट्रेनिंग के लिये नियुक्त किया जायेगा. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि है 30 अप्रैल 2020. इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये आआईटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने कि लिये इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी की वेबसाइट का पता है www.tropmet.res.in. यहां आपको आवेदन करने के लिये एप्लीकेशन भरने से लेकर शैक्षिक योग्यता तक के विषय में सारी जानकारियां मिल जायेंगी.


 


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आधारभूत शैक्षणिक योग्यता के साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने नेट, गेट, एलएस (सीएसआईआर/यूजीसी/आईसीएआर) पास किया हो. इसके अलावा वे कैंडिडेट जो एमएससी, एमएस, एमटेक के फाइनल ईयर में हों, उनके लिये निर्देश यह हैं कि वे अपने अब तक के सेमेस्टर के कुल अंक एप्लीकेशन में लिख दें लेकिन नियुक्ति के समय उनके पास अपनी डिग्री पास होने का प्रूफ भले वो प्रोविज़नल डिग्री सर्टिफिकेट ही क्यों न हो पर होना चाहिये. डिग्री कंप्लीट होने का प्रमाण देने पर ही उन्हें नियुक्ति मिलेगी.


अब बात करते हैं आयु सीमा की. आईआईटीएम के इन पदों के लिये आवेदन करते समय आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये. हालांकि एससी, एससटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 05 साल की छूट है, ओबीसी उम्मीदवारों को 03 साल की और फिजिकली हैंडिकैप्ड को 10 साल की छूट का प्रावधान है.


कैसे करें आवेदन –


योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 या उससे पहले संबंधित पोजीशन कोड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट चाहें तो एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. बस उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा होने के बाद गलत कोड सही नहीं किया जा सकता. इसलिये फॉर्म भरते समय भरपूर सावधानी रखें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI