UP Police Recruitment 2022: खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए यूपी पुलिस में नौकर पाने का शानदार मौका मिलने वाला है. उत्तरप्रदेश के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों पर खेल कोटा के तहत बंपर वैकेंसी निकालने वाली है. इसके लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 534 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने स्पोर्ट्स कोटे की तहत महिला और पुरुष दोनों ही खिलाड़ियों के लिए वैकेंसी निकालने वाली है. भर्ती बोर्ड ने काफी लंबे समय के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. बोर्ड जल्द ही इस भर्ती (UP Police Bharti) के संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा. भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
जानें शैक्षणिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए.
यहां देखें किस खेल में कितनी भर्तियां होंगी
पुरुष उम्मीदवार के लिए वैकेंसी
वाटर स्पोर्ट्स -42
वालीबाल - 10
बास्केटबॉल - 13
हैंडबॉल - 12
कबड्डी - 10
फुटबॉल - 20
टेबल टेनिस -4
बैडमिंटन- 6
क्रॉस कंट्री -8
हॉकी - 8
तीरंदाजी- 12
जिमनास्टिक - 12
भारोत्तोलन - 10
बुशू -9
जूडो- 10
बाक्सिंग- 11
एथलेटिक्स- 57
तैराकी - 21
ताइक्वांडो - 8
शूटिंग - 14
साइकिलिंग - 6
कुश्ती - 20
महिला उम्मीदवार के लिए
बास्केटबाल- 10
कबड्डी- 10
टेबल टेनिस - 2
बैडमिंटन- 4
क्रॉस कंट्री- 6
हॉकी- 12
तीरंदाजी- 10
भारोत्तोलन - 8
बुशू- 6
जूडो- 10
बाक्सिंग- 8
एथलेटिक्स- 46
तैराकी- 19
ताइक्वांडो - 8
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI