INCOIS Bharti 2022: इंडियन नॅशनल सेंटर फॉर ओसियन इनफार्मेशन सर्विसेज (INCOIS) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आईएनसीओआईएस में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (Project Scientist) के 100 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है जो कि 09 सितम्बर तक चलेगी. इसलिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.incois.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडियन नॅशनल सेंटर फॉर ओसियन इनफार्मेशन सर्विसेज में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 138 पद को भरा जाएगा.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कार्य करने के का अनुभव भी होना चाहिए.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में पहुंचने वाले उम्मीदवारों को उस दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी. बाद में उम्मीदवार के कार्य को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जा सकता है.


वेतन  
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार से लेकर 78,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र भरें.

  • उम्मीदवार फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करें.

  • मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें.


​​Rajasthan Result 2022: टेक्निकल हेल्पर फेज 1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम


​IPS Success Story: ये लेडी ऑफिसर है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, नाम सुनते ही दहशत में आ जाते हैं उग्रवादी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI