भारतीय आयकर विभाग में डायरेक्ट नौकरी पाने का शानदार मौका है. इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट में खाली पदों पर भर्तियां एसएससी सीजीएल परीक्षा से कराई जाती है. इस वैकेंसी के जरिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन करें. इस भर्ती के तहत इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए इन  पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना जरूरी है.


खेल योग्यता और इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार  की आयु 18 से लेकर  30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष  छूट प्रदान की जाएगी.  इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन  उनकी योग्यता और ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


जानें कब तक करें आवेदन 
भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल तक रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे. 

जानें वैकेंसी डिटेल्स 
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर - 1 पद.
टैक्स असिस्टेंट - 5 पद.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ - 18 पद.


यहां देखें कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर दिए गए Recruitment Notices सेक्शन पर उम्मीदवार  क्लिक करें.

  • उसके बाद  उम्मीदवार भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

  • आधिकारिक वेबसाइट पर  नोटिफिकेशन के साथ आवेदन फॉर्म भी  दिया गया है, उसे उम्मीदवार डाउनलोड करें.

  • विज्ञापन में बताए गए पते पर रजिस्टर्ड डाक के जरिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र भेजना होगा.


​​एम्स ने निकाली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, दो लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, आज है आवेदन करने का आखिरी मौका


​​कई असफलताओं का सामना करने के बाद अनिरुद्ध को मिली यूपीएससी में सफलता, जानें सक्सेस स्टोरी​​


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI