इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी का शानदार मौका, इन पदों पर निकली है वैकेंसी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स इंस्पेक्टर सहित 24 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल तक रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें कि आयकर विभाग ने 24 पदों पर भर्तियों के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के तहत स्पोर्ट्स कोटे के अनुरूप ही नियुक्ति की जाएगी.
इस भर्ती के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना जरूरी है. खेल योग्यता और इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर - 1 पद.
- टैक्स असिस्टेंट - 5 पद.
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ - 18 पद.
जानिए कैसे कर सकते है उम्मीदवार आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिए गए Recruitment Notices सेक्शन पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- उसके बाद उम्मीदवार भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ आवेदन फॉर्म भी दिया गया है, उसे उम्मीदवार डाउनलोड करें.
- विज्ञापन में बताए गए पते पर रजिस्टर्ड डाक के जरिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र भेजना होगा.
जम्मू कश्मीर में निकली बंपर पदों पर वेकेंसी, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय
IAS Officer बनने के लिए इस प्रकार करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI