Bank Jobs: Indbank में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, 22 अप्रैल से पहले भर दें फॉर्म
Indbank Bharti 2023: इंडबैंक ने डीलर के पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन शुरू हो चुके हैं, इच्छुक और योग्य हों तो 22 अप्रैल के पहले फॉर्म भर दें. जानिए आवेदन से जुड़े और भी डिटेल.
Indbank Dealer Recruitment 2023: इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेस लिमिटेड ने डीलर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की योग्यता रखते हों तो फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर दें. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2023 है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म बैंक के पते पर भी भेजना होगा इसलिए समय सीमा का खास ख्याल रखें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इंडबैंक के इन पद पर आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – indbankonline.com. यहीं से इन पद के बारे में डिटेल में जानकार भी हासिल की जा सकती है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से संस्थान में स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स के लिए डीलर के कुल 12 पद भरे जाएंगे.
क्या है आवेदन के लिए पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री एनआईएसएम/एनसीएफएफ (NISM/NCFM) के साथ ली हो. इन वैकेंसी के लिए एज लिमिट 21 से 30 साल तय की गई है. इसके अलावा कैंडिडेट के पास डीलिंग में एक साल का अनुभव होना चाहिए.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. एक स्क्रीनिंग कमेटी पहले आए हुए एप्लीकेशंस में से चुनाव करेगी और देखेगी कि कौन से कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए एलिजिबल हैं. फिर इन कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. कंपनी की कमेटी द्वारा इंटरव्यू और फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसे डाउनलोड करें, भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर भेज दें – हेड एडमिनिस्ट्रेशन, 480, पहली मंजिल, खिवराज कॉम्प्लेक्स 1, अन्ना सलाई, नंदनम, चेन्नई- 600035. एप्लीकेशन रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें. सेलेक्शन होने पर सैलरी 3.50 लाख साल है जो अनुभव और काम के मुताबिक बढ़ायी जा सकती है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: रेल इंडिया में निकली भर्ती, ये उम्मीदवार करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI