India Post GDS Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ और केरल में 2558 डाक सेवकों की भर्ती, न परीक्षा और न इंटरव्यू, 10वीं पास करें आवेदन
India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग के छतीसगढ़ और केरल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी आई है. इन पर चयन बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के होगा. 2558 पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई
Chhattisgarh, Kerala Postal Circle Gramin Dak Sewak Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्वर्णिम अवसर आया है. इंडिया पोस्ट छत्तीसगढ़ और केरल सर्किल में डाक सेवक या ब्रांच पोस्ट मैनेजर व असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनजर के 2558 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इन दोनों सर्किलों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये जा चुके हैं. इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 में इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स 7 अप्रैल 2021 तक अपने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और नहीं कोई इंटरव्यू होगा.
कुल रिक्तियों की संख्या: 2558 पद
- केरल सर्किल के लिए : 1421 वैकेंसी
- छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए: 1137 पद
पदों के नाम
- ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)
- ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 08-03-2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07-04-2021
- आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 07-04-2021
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से दसवीं कक्षा या समकक्ष परिक्सः में उत्तीर्ण हो. 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार 10वीं तक स्थानीय भाषा भी पढ़ी हो.
आयु सीमा 8 मार्च 2021 को: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयुसीमा में भारत सरकार के नियम के अनुसार छूट देने का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क - एससी-एसटी और दिव्याकों को छोड़कर अन्य सभी के लिए के लिए 100 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
मानदेय –
- बीपीएम पद के लिए -12000 रूपये प्रति माह (4 घंटे की सेवा के लिए)
- एबीपीएम व डाक सेवक के लिए -10000 रूपये प्रतिमाह (4 घंटे की सेवा के लिए)
चयन प्रक्रिया: दोनों सर्किलों में इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इसके लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को डायरेक्ट डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा.
नोट: इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने के पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें. उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI