India Post GDS Recruitment 2021: बिहार, महाराष्ट्र में निकलीं 4,368 ग्रामीण डाक सेवक की वैकेंसी, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस
India Post GDS Recruitment 2021: बिहार, महाराष्ट्र में 4,368 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती बिना किसी परीक्षा के की जाएगी.
बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के 4,368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. गौरतलब है कि बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों की 19है40 रिक्तियों और महाराष्ट्र सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों की 2,428 वैकेंसियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 27 अप्रैल, 2021 से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है. बता दें कि ये वैकेंसी ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के लिए हैं. बिहार और महाराष्ट्र के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए appost.in/gdsonline पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. खास बात ये है कि इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कैंडिडेट का अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए. स्थानीय भाषा का ज्ञान भी अनिवार्य है और उम्मीदवारों को कम से कम 10 वीं कक्षा तक इसका अध्ययन किया होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आयु की गणना 27 अप्रैल, 2021 से की जाएगी. कुछ कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
जीडीएस भर्ती: सेलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार एक ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा. केवल कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों को प्राथमिकता दी जाएगी. हायर क्वालिफिकेशन को कोई वरीयता नहीं दी जाएगी.
बेसिक कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट जरूरी
उम्मीदवारों के पास केंद्र सरकार या राज्य सरकार या विश्वविद्यालयों या बोर्ड या किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. यदि उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं या किसी अन्य उच्च शिक्षा स्तर पर कंप्यूटर का अध्ययन किया है, तो बेसिक कंप्यूटर ज्ञान की आवश्यकता में रिलैक्सेशन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ICAI ने सीए की फाइनल व इंटरमीडिएट परीक्षा की स्थगित, कोरोना के चलते फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI