India Post GDS Recruitment 2021: बिहार और महाराष्ट्र में ग्रामीण डाक सेवक के 4368 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
हाईस्कूल पास कर चुके युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के 4368 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. हाईस्कूल पास युवा इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
बिहार और महाराष्ट्र में कितने पद?
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 1940 और महाराष्ट्र में 2428 पदों पर भर्ती की जाएगी. दोनों राज्यों में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तारीख 27 अप्रैल 2021 है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मई 2021 निर्धारित की गई है. 26 मई तक सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क जमा होने पर ही फॉर्म पूरा होगा.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार हाईस्कूल पास होने चाहिए और उनके पास हाईस्कूल में गणित और अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है. इन पदों पर 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.
आवेदन करने का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें आवेदन फॉर्म भरने का तरीका व अन्य जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं के एग्जाम स्थगित, विभिन्न विकल्पों पर विचार