India Post GDS Recruitment 2021: बिहार में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई, ऐसे करें अप्लाई
जीडीएस के इन 1940 पदों पर हाईस्कूल पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट में बिहार सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है. हाईस्कूल पास कर चुके युवा इन पदों के लिए अब 14 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. गौरतलब है कि इन पदों के लिए इंडिया पोस्ट ने अप्रैल 2021 में जारी किया था. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
जरूरी तारीखें
जीडीएस के पदों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दोबारा 30 जून 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है. इंडिया पोस्ट की तरफ से जल्द ही इन पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख का एलान कर दिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इंडिया पोस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं पास कर चुके युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के पास 10वीं में मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट होना अनिवार्य चाहिए. ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा सभी कैटेगरी के पुरुष और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क इंडिया पोस्ट के ई-चालान या नजदीकी हेड पोस्ट ऑफिस में जमा किया जा सकता है.
यह है आवेदन की प्रक्रिया
जीडीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडिया पोस्ट की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. आप 3 स्टेप्स में एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI