India Post GDS Recruitment: बिहार सर्कल में GDS पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 14 जुलाई तक कर सकते है अप्लाई
बिहार पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों केपदों के लिए ऑनलाइन आवेदनऔर सबमिशन की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 14 जुलाई 2021 कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट ने बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जीडीएस बिहार सर्कल पदों के लिए अब 14 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी.
गौरतलब है कि बिहार पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 27 अप्रैल को शुरू हुआ था और 26 मई तक चला था. बाद में विभाग ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी थी और एक बार फिर इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों पर होनी है भर्ती
यह रिक्रूटमेंट ड्राइव बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है.
इंडिया पोस्ट GDS आयु सीमा -उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इंडिया पोस्ट जीडीएस आवेदन शुल्क- यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मेल से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणी, और ट्रांस महिला और फीमेल उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ग्रामीण डाक सेवक बिहार सर्कल के लिए कैसे करें आवेदन
भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट http://appost.in/gdsonline/ पर जाएं.
आवेदन करने के लिए होमपेज पर दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
अपने आप को रजिस्टर करें और सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
IIT Placement 2020-21: महामारी का असर, देश भर के 200 से भी कम छात्रों को मिली इंटरनेशनल प्लेसमेंट
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI