Madhya Pradesh GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग के तहत मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 2834 भर्तियां के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने आवेदन अंतिम तिथि तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 7 जुलाई 2020 है. जो अभ्यर्थी 10वीं पास हैं और इन पदों के लिए अप्लाई करना कहते हैं वे नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से या ऑफिशियल वेबसाइट appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या -2834 पद
पदों का विवरण: मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, ग्रामीण डाक सेवक के पद भरे जाने हैं.
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने पहले प्रयास में 10वीं की परीक्षा पास की है उन्हें चयन में वरीयता दी जाएगी. इसके साथ उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी प्राप्त होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं परीक्षा में कंप्यूटर साइंस एक विषय के रूप में लिया है उन्हें इस सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं है..
आयु सीमा: आयुसीमा का निर्धारण 07 जून 2020 के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है. अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.
वेतनमान :
- जीडीएस बीपीएम के लिए -12,000 रुपये से 14,500 रुपये.
- जीडीएस एबीपीएम के लिए -10,000 रुपये से 12,000 रुपये.
आवेदन शुल्क : निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भेजा जाना है.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी. यदि कोई उम्मीदवार इससे अधिक योग्यता रखता है तो चयन में उम्मीदवारों को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि मेरिट लिस्ट केवल 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया जायेगी.
आवेदन कैसे करें?
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़ें. तत्पश्चात आवेदन करें. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 7 जुलाई 2020 है. उम्मीदवार को अपने आवेदन पर आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कापी अपलोड करनी होगी.
उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI