India Post Office Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 1421 पदों के लिए 21 अप्रैल तक करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 1421 पदों पर एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकली है. गौरतलब है कि भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्किल के तहत विभिन्न डाक विभागों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 1421 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है.
गौरतलब है कि ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 8 मार्च से शुरू किया गया था. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित की गई थी. बाद में उम्मीदवारों के लिए 15 अप्रैव को फिर से आवेदन प्रक्रिया खोल दी गई. अब 21 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है.
आवेदन के लिए योग्यता
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को संबंधित राज्य या सर्किल की आधिकारिक भाषा को एक विशय के रूप में 10वीं में पढ़ा होना जरूरी है. उम्मीदवारों की उम्र 8 मार्च 2021 को 18वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों(एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाएं.
1-सबसे पहले जीडीएस पोर्टल पर जाएं.
2- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण पेज पर जाएं.
3- यहां सभी डिटेल्स को भर दें.
4- इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर दें.
5- अब आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.
ये भी पढ़ें
बिहार: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 15 मई तक स्कूल-कॉलेज किए गए बंद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI